
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम, भिलाई के उडऩदस्ता की टीम ने जोन क्षेत्र अंतर्गत होटलए रेस्टोरेंटए किराना दुकान, बाजार मे निरीक्षण करते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग रखने वालों पर निरीक्षण करते हुए कार्यवाही की। वार्ड 60 रिसाली के प्रदीप हास्पिटल में हास्पिटल प्रबंधन द्वारा हास्पिटल का वेस्ट मटेरियल सिरिंज तथा अन्य कचरे को निगम के रिक्शे में डाला जा रहा था जिस पर प्रबंधन को समझाईस देकर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। अन्य जगहों पर बचे हुए बासी खाद्य पदार्थए नालियों पर कचरा, सफाई व्यवस्था, लायसेंस आदि की जायजा लिया गया तथा ऐसे प्रतिष्ठान जो बिना लायसेंस के चलाये जा रहे थे उससे दाण्डिक शुल्क वसूलकर निगम कोष में जमा कराया गया साथ ही समझाइश दी गई की बिना लायसेंस संचालन करने पर नगर निगम अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा सकती है ।
निगम की उडऩदस्ता टीम द्वारा सेवक इंटरप्राईजेस] जनता कोयला शॉप, बिलर मोटर सायकल, मोहन आप्टिकल्स, विशन आप्टिकल्स, गोपाल किराना स्टोर्स, गीता किराना एवं जनरल स्टोर्सए रबर स्टाम्प स्क्रीन प्रिंटरए राजेश किराना, ओमना किराना, हीरा पान भण्डार कुल 57 प्रतिष्ठानों/दुकानों का निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही की गई तथा 24 हजार रुपये अर्थदण्ड लिया गया। उडऩदस्ता की टीम सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में सड़क पर कचरा फैलाने वाले तथा सड़क पर सामान रखकर यातायात बाधित करने वालेए लायसेंस नहीं रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। आज उडऩदस्ता एवं तोडफ़ोड़ दस्ता की टीम ने नेहरू नगर गुरुद्वारा के पास सड़क बाधा कर रहे तथा अवैध रूप से लगाए गए दुकानों को हटाया एवं दक्षिण गंगोत्री में एडम शूज द्वारा सड़क बाधा करते हुए अतिरिक्त रूप टेंट लगाया गया था जिसे हटाने की कार्यवाही की गई।

