
20 किलोमीटर दूर अस्पताल जाने निकली थीं, शॉपिंग के लिए हाटबाजार रूकी वहीं डॉक्टर मिल गये और हो गया इलाज
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत पेंड्रावन में


दुर्ग। गाँव वालों को अब हाट बाजार में ही इलाज की सुविधा मिलने लगी है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की शुरुआत से हाट बाजार में हफ्ते भर की खरीदारी के साथ साथ अब नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच और दवाएं भी मिलने लगी हैं।
धमधा ब्लॉक के अकोली गांव की रहने वाली 50 साल की सेवती श्रीवास जब पास में पेंड्रावन गाँव पहुंची तो देखा कि बरगद की छांव में डॉक्टरों की टीम बैठी हुई है। कुछ दिनों से कमजोरी और चक्कर के कारण सेवती ने सोचा कि एक बार जांच करा लेती हूं । जब डॉक्टर ने लक्षणों और सेवती की उम्र देखते हुए जांच की तो पता लगा कि उसे मधुमेह की शिकायत है। जांच के बाद सेवती को दवाई के साथ उचित खानपान और व्यायाम की सलाह भी दी गई। सेवती ने बताया कि वो तो घरेलू खरीदारी करने आई थी लेकिन डॉक्टर भी मिल गए और दवा भी । एक साथ दो काम निपट गए।इसी तरह पेंड्रावन गाँव की ही ममता वर्मा ने बताया कि उसको सर्दी खांसी और बुखार हो रहा था गाँव वालों से पता लगा कि बाजार में ही अस्पताल लगा है। ममता ने भी हाट बाजार क्लिनिक में अपनी जांच करवाई। पास के पगबंधी गाँव से आई चंपा ठाकुर के मुन्ने को भी बुखार हो गया था। चंपा ने सोचा था कि खरीदारी के बाद धमधा में बच्चे को डॉक्टर के पास लेकर जाएंगी। लेकिन बाजार में ही मुन्ने की जांच हो गई। चंपा ने बताया कि बाजार में ही डॉक्टर मिल गए अब 20 किलोमीटर नहीं जाना होगा। यह योजना सच में बहुत बढिय़ा है। चंपा ने बताया कि डॉक्टर ने सलाह दी है कि बच्चे के नियमित स्तनपान,टीकाकरण के साथ खुद के खान पान का भी ध्यान रखना है। पेंड्रावन की एएमओ डॉ जय श्री नागरे ने बताया आज पहली बार यहाँ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 100 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में आए मरीजों के खून की जांच और रक्तचाप की भी जांच की गई। ज्यादातर मामले सामान्य सर्दी बुखार, खुजली रक्तचाप और मधुमेह के थे। शिविर में फार्मासिस्ट अविनाश कुमार,नेत्ररोग तकनीशियन संतोष सोनवानी सहित ए एन एम और अन्य स्टाफ भी मौजूद था।
(फोटो संलग्न)
समाचार क्रमांक-808