
दुर्ग। शरद पूर्णिमा के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति गया नगर द्वारा छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जस सम्राट दिलीप षडंगी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने आमा पान के पतरी करेला पान के दोना जैसे सुपरहिट जसगीतों पर रातभर झूमते रहे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निगम के लोककर्म प्रभारी व वार्ड पार्षद दिनेश देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित थे इस अवसर वार्ड 5 पार्षद विजयंत पटेल वरिष्ठ नागरिक प्रमोद यादव,भागवत देशमुख,सजंय गुप्ता, गोर्वधन साहू,कमल नारायण चंद्राकर,मोहन यादव,शेखर सैलाब आदि उपस्थित थे। इससे पहले अतिथियों द्वारा माँ दुर्गा व सरस्वती के तैलचित्रो पर दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किया ततपश्चात समिति के अध्यक्ष विवेक मिश्रा व पदाधिकारियो द्वारा स्वागत पश्चात समिति के पूर्व पदाधिकारियो का सम्मान किया गया। ततपश्चात प्रसिद्ध जस सम्राट दिलीप षडंगी द्वारा उनके सुपर जसगीतों में आमा पान के पतरी,कोरी कोरी निरीयर,चढ़ाओ तोला वो लाल चुनरी जैसे प्रसिद्ध गीतों व नरेश सिंह द्वारा गाए गौरा गीतों पर रात भर बड़ी संख्या में युवा व महिलाए देवी ध्यान में लीन होकर झूमते रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निगम के लोककर्म प्रभारी दिनेश देवांगन ने कहा कि उत्सव मानव जीवन की प्राणवायु है नव दिनों तक चलने वाले माता की आराधना से मिलने वाली शक्तियॉ मनुष्य को नवचेतना व उत्साह प्रदान करती है समिति द्वारा प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त कलाकारों का आयोजन कर पुरे शहर में अपना एक फहचान बनाई है और यह निरंतर चल रही है। इस अवसर पर समिति के प्रमुख पदाधिकारियो में उत्तम साहू,गोपाल सिन्हा,जीतू चंद्राकर,विवेक मिश्रा,राकेश राजपूत,सनकी राजपूत,सतीश राजपूत,गुल्लू देवांगन,प्रेमु चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।

