उपाध्यक्ष सईद, रोमशंकर, कोषाध्यक्ष राहुल और घनश्याम बनाए गए सहसचिव
दुर्ग। दुर्ग प्रेस क्लब के अरुण मिश्रा(दैनिक पहट) नए अध्यक्ष निर्वाचित
किए गए है, वहीं महासचिव देवीलाल साहू(दैनिक भास्कर) बनाए गए है। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष सईद खान(हरिभूमि), कनिष्ठ उपाध्यक्ष रोमशंकर यादव(नवभारत), कोषाध्यक्ष राहुल थिटे (राजप्रकाश), सहसचिव घनश्याम भारद्वाज(अमृत संदेश), कार्यालय सचिव मुकेश देशमुख(पत्रिका), संयोजक आकाश राव मदने(आईबीसी-24 न्यूज), महिला प्रतिनिधि वीना दुबे(एसीएन न्यूज) चुनी गई है। निर्वाचन की यह प्रक्रिया रविवार को दुर्ग प्रेस क्लब की बैठक में सर्वसम्मति से पूरी की गई। नए पदाधिकारियों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने कहा कि पत्रकार हित में बेहत्तर कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जल्द ही वे अपने कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा करेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान बैठक की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक राजेन्द्र सिंह ठाकुर व सुनील गुप्ता ने की।
संचालन धनेन्द्र सिंह चंदेल व आभार प्रदर्शन पुनीत कौशिक द्वारा की गई। बैठक में पत्रकार बृजेश मिश्रा, पवन देवांगन, संतोष मिश्रा, अतुल
अग्रवाल, महेन्द्र साहू, चंद्रशेखर पवार, आशीष ठाकुर, सतीश वर्मा, ज्वाला अग्रवाल, नसीम फारुकी,सुनील शर्मा, नरेश सोनी, पुरेन्द्र देशमुख के अलावा प्रेस क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।
नए पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई दुर्ग प्रेस क्लब के नए निर्वाचन से सदस्यों में उत्साह का माहौल है। सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को बधाई देकर अपनी खुशियों का इजहार किया। वहीं कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, सांसद
विजय बघेल, महापौर चंद्रिका चंद्राकर, समाजसेवी प्रताप मध्यानी एवं अन्य राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने नए पदाधिकारियों को बधाई देकर प्रेस क्लब हित में बेहत्तर कार्य करने की आशा व्यक्त की है।

