दुर्ग। अविश एडुकॉम ड्रीम जोन की स्टूडेन्ट हिमांशी छेत्री ने कैनवास पेन्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। डिजाइनिंग के स्टूडेन्ट्स ने इसमें बड़ी संख्या में भागीदारी दी तथा अपनी कल्पना के रंग और आकार को कैनवास पर उतारा। टी शीला, दीपाली हिरावत एवं भरत केशवानी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पर कब्जा किया।
हिमांशी ने बताया कि कला वह नहीं है जो आप देख पाते हैं। कला के माध्यम से कलाकार आपको वह दिखाता है जो वह दिखाना चाहता है। विभिन्न आकृतियों, आकारों एवं रंग संयोजन से कभी- कभी वह एक ऐसा सृजन करता है, जो आपको किसी और ही दुनिया में पहुंचा देता है। फैशन डिजाइनिंग हो या इंटीरियर डिजाइनिंग आपकी कल्पनाशीलता और लोगों के भावों को पकडऩे की आपकी क्षमता ही आपको सफ ल बनाती है। अविश एडुकॉम के संचालक नीलेश पारख ने बताया कि यह रंगों का एक अद्भुत संसार है, जो मूड ठीक कर सकता है। इसके साथ अनन्त प्रयोग किये जा सकते हैं। डिजाइन स्टूडेन्ट्स का इसी संसार से परिचय कराने के लिए प्रत्येक शनिवार को उन्हें इस तरह के एक्टिविटी में शामिल किया जाता है।

