
भिलाई . भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं सीसीडी विभाग में महिला ठेका श्रमिकों के सुरक्षा की दिशा में एक नई पहल का शुभारंभ किया गया। इसके तहत सीओ एवं सीसीडी विभाग में कार्यरत् महिला ठेका श्रमिकों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से डेªस कोड जिसमें सलवार कुर्ता के साथ जैकेट पहनना अनिवार्य किया गया है। संयंत्र के महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँं) श्री एस एन आबिदी एवं महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ) श्री सुरेन्द्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी) श्री जी ए राव ने महिला ठेका श्रमिकों के लिये नये डेªस कोड को लागू किया। इस दौरान महिला ठेका श्रमिकों ने अपने अनुभव में इस नये डेªस कोड को कार्य करने के दौरान अत्यंत ही सुविधाजनक बताया है। इस डेªस कोड से सुरक्षित कार्य करना संभव हुआ। इस डेªस कोड के अलावा सुरक्षा को सुदृढ़ करने के अनेक प्रयास किए गए हैं। जिसके तहत कोक ओवन एवं सीसीडी विभाग में सभी ठेका श्रमिकोें की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिये सेकेण्ड स्टेज सुरक्षा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। प्रत्येक महीने में कम से कम एक बार सुरक्षा संबंधी निदेर्शों की जानकारी प्रत्येक श्रमिकों को दी जाती है तथा विभाग में सभी श्रमिकों का उनके काम के समय स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कल्याण को सुनिश्चित किया जाता है।


n