भिलाई . भिलाई इस्पात सयंत्र के मार्स-1 विभाग की 5-एस टीम “जागरूक होता इंसान” ने क्यूसीएफआई, भिलाई चैप्टर के क्वालिटी कंसेप्ट्स के प्रतियोगिता के 10वें कन्वेंशन में प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण में गोल्ड अवार्ड के साथ-साथ नॉलेज टेस्ट में 117 टीमों के मध्य सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के चलते ज्ञानोदय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस टीम में रंजन गोस्वामी (लीडर), प्रकाश चंद्र नायक (उप-लीडर) एवं चंद्र शेखर जेना शामिल थे। विभाग के प्रबंधक श्री अनिल कुमार साठ्वाने टीम के फेसिलिटेटर थे।


इस उपलब्धि पर मार्स-1 के विभाग प्रमुख व उप महाप्रबंधक श्री एल के साहू सहित विभाग के अन्य अधिकारी हरीश सचदेवा, डी जगदीश, ए के नाथ, एस टुडू, बी जवाहर बाबू, एन के साहू, एच एल सोनवानी, नन्द किशोर साहू, मिलिंद पाटिल, ए के मल्ला ने बधाइयाँ दी। सभी ने इस टीम के टीम भावना की सराहना करते हुए इस प्रयास को निरंतर जारी रखने का आग्रह किया।
n