

भिलाई। नवयुवा जागरण मां शीतला सेवा समिति डूंडेरा वार्ड क्रमांक 41 में इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व के मौके पर मां शीतला मंदिर में ज्योति कलश स्थापना की जा रही है। वर्ष 1998 से प्रत्येक वर्ष झांकी बनाया जाता है जिसे देखने लोग बड़ी दूर-दूर से आते है। इस वर्ष श्री राम सेतू बंधन चलित झांकी का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर समिति के लीलाधर साहू ने बताया विगत वर्ष कैलाश पर्वत मानसरोवर, तीन लोक दर्शन, नौ साल तक मां काली दर्शन, सांई दर्शन, कृष्ण लीला, कालिया नाग, मां बम्लेश्वरी दर्शन, मां वैष्णव देवी दर्शन, शिव महापुराण एवं श्री गणेश जी की उत्पत्ति की चलित झांकी का निर्माण किया जा चुका है।
समिति और ग्रामीण के सहयोग से मंदिर प्रांगण में विशाल महिला सम्मेलन, मातृ शक्ति के सहयोग से महाशिवरात्रि पर्व, कलश यात्रा, सामूहिक आदर्श विवाह जैसे आयोजन किए जाते रहें है। इस वर्ष मां शीतला मंदिर में ज्योति कलश, ज्योति जवारा, घृत ज्योति कलश 99 ज्योति प्रज्वलित किया गया है। नौ दिनों तक यहां पर विभिन्न धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे। श्री राम सेतू बंधन की चलित झांकी देखने के लिए लोगों से अपील की समिति के सदस्यों ने की है।







