
गरियाबन्द । सिकासेर मार्ग में दो दुपहिया वाहन के मुठभेड़ में एक ब्यक्ति की मृत्यु हो गई वही तीन लोगों को गम्भीर चोट लगी प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर शाम को जीरो चैन के पास एक स्कूटी और पेशन मोटरसाइकिल में आपस मे भिड़ंत हो गई जिससे एक ब्यक्ति की मौत हो गई साथ ही तीन लोगों को गम्भीर रूप से चोट लगी ,घटना के सम्बंध के बताया गया कि विजय सिंह पिता तारासिंह खम्हारी पारा निवासी के साथ वासदेव पिता बलदिस निवासी घटोद और पिलाराम पिता सुखलाल स्कूटी वाहन से घटोद अपने घर जा रही थी उसी दौरान महासमुंद निवासी जितेंद्र साहू जो कि वन विभाग मैनपुर में अपनी ज्वाइनिंग देकर अपने मोटरसाइकिल पेंशन से गरियाबन्द की ओर आ रहा था उसी दौरान सिकासेर मार्ग के जीरो चैन के पास दोनो वाहन में मुठभेड़ हो गई जिसमें विजय सिंह की मौत हो गई और तीन लोगों को गम्भीर चोट लगी ।घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लेकर प्राथमिक उपचार करते हुए गम्भीर अवस्था को देख रायपुर रिफर किया गया है ।

