गरियाबन्द । दंतेवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के विजय होने पर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप सरकार द्वारा स्थानीय तिरंगा चौक में पटाखा फोड़कर मिठाई बांटी गई ,ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा विधानसभा की सीट खाली होने के पश्चात वहां सम्पन्न है उप चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों ने जीत हासिल करने अपनी पूरी ताकत झोक दी थी जिसमे देवती कर्मा अपने प्रतिद्वन्दी को 11 हजार से भी अधिक मतों से परास्त कर दन्तेवाड़ा विधान सभा मे जीत हासिल की ,उनके जीत पर जश्न मनाते हुए संदीप सरकार न कहा कि ये जीत छ ग सरकार के द्वारा किये जा रहे लगातार विकास कार्यो का परिणाम है अब जनता समझ गई कि राज्य का विकास कांग्रेस के साथ ही है इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा ऐश्वर्य यदु,जीतू सेन ,उत्तम सोनी,मुकेश भोई, गौरव यदु,प्रहलाद यादव,यशवंत सिन्हा,विजय बघेल,शौरभ सिन्हा, राजा कवर,सत्रुघन यादव,सीतल दस मानिकपुरी,संदीप धूर्व,उपस्थित थे ।

