

पलारी। धमतरी से गुंडरदेही मार्ग पर ग्राम सनौद की घटना, शाम 4 बजे पायल बस ने बाइक सवार को ठोकर मारी, बाइक सवार जोरातराई धमतरी निवासी युवक तोषण राम साहू की मौके पर ही मौत हो गई ठोकर मारने के बाद बस सीधे झाडिय़ों में जा घुसी जिसमे सभी यात्री सुरक्षित रहे। ड्राइवर बस छोड़ फरार हो गया।बस धमतरी से दुर्ग जा रही थी व बाइक सवार गुंडरदेही से अपने घर जा रहा था। बाइक के परखच्चे उड़ गया, जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई, आगे की कार्यवाही कर पुलिस ने मर्ग कायम किया।
००००००००००००००







