मुंगेली। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण समिति के निर्देशानुसार जिले में बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल नशावृत्ति की प्रभावी रोकथाम हेतु टॉस्क फोर्स टीम द्वारा 27 सितम्बर 2019 से 05 अक्टूबर 2019 तक रेस्क्यू अभियान चलाया जाना है। टॉस्क फोर्स (पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी/प्रतिनिधि) टीम द्वारा जिला मुख्यालय के बस स्टैण्ड, पड़ाव चैक, दाउपारा चैक, पण्डरिया रोड, रायपुर रोड के हॉटल, ढ़ाबा, चाय दुकान इत्यादि प्रतिष्ठानों पर 27 सितम्बर 2019 को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू में 2 बालक बाल श्रम करते पाये गये, जिन्हें बालक कल्याण समिति के माध्यम से उनके परिवार वालों को सौपा गया। बालक के माता पिता को बालकों के नियमित शिक्षा अध्ययन हेतु समझाइश दी गई। प्रतिष्ठानों में 18 वर्ष से कम आयु के बालको को न रखने हेतु हॉटल/ढ़ाबा संचालक को समझाईश दिया गया।

