रायपुर. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुराजी गांव योजना- नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बाड़ी अंतर्गत बाड़ी लगाने से बढ़ी आमदनी से बेमेतरा जिले के श्री मनीराम के जीवन में खुशहाली आ गई है। बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम दमईडीह निवासी किसान श्री मनीराम चन्द्राकर ने बताया कि वे लगभग 0.40 हेक्टेयर क्षेत्र में सब्जी की खेती करते हैं। पहले वह मुंगफली, मक्का, चेंचभाजी व चौलाई लगाते थे। लेकिन सरकार की नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बाड़ी योजना आने के बाद उद्यानिकी विभाग की तकनीकी सलाह से पुरानी बाड़ी का पुनरोद्वार किया। इसके लिए बीज, खाद, रासायनिक दवा एवं वर्मी बेड के द्वारा बाड़ी को सुव्यवस्थित कर उन्नत किस्म की सब्जी भिण्डी, लौकी, तरोई, मिर्च, बरबट्टी व चेंच भाजी लगाया है। बाड़ी से पहली फसल भिण्डी, बरबट्टी व भाजी की हुई। जिसे स्थानीय व्यापारिक केन्द्र-दाढी बाजार ले जाकर भिण्डी 450 रूपए बरबट्टी 90 रूपए व भाजी 60 रूपए में बेचकर कुल 600 रूपए प्राप्त किए। श्री मनीराम ने बताया कि विगत 20 दिनों से कर दो दिन के अंतराल में सब्जी बेचकर अब तक 13 हजार 080 रूपय कमाई कर चुके है। कृषक द्वारा सरकार द्वारा संचालित नरवा, गरूवा, घुरूवा अउ बाड़ी की तारीफ करते हुए आभार व्यक्त किया है।

