

nnnnरायपुर. बाड़ी योजना के तहत बाड़ी के संरक्षण और संवर्धन से छोटे किसानों को भरपूर लाभ मिलने लगा है। वे मौसमी साग-भाजी उगाकर मुनाफा अर्जित कर रहें है। बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा के ग्राम पेण्ड्रावन के किसान राजकुमार पटेल ने बताया कि वे अपनी 40 डिसमिल की बाड़ी में खरीफ और रबी मौसम में अलग-अलग प्रकार की सब्जी फसल लगाते हैं। लेकिन इस बार ग्राम सुराजी योजना के तहत उन्हें गर्मी के समय उद्यानिकी विभाग से भिण्डी का एक किलो बीज और वर्मी खाद, वर्मी बेड, तथा कीटनाशक रोगनाशक दवाई प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि गर्मी में लगी भिण्डी फसल से आमदनी प्राप्त होना शुरू हो गयी है। वे प्रतिदिन 30-40 किलो भिण्डी 10-15 रूपए प्रति किलो की दर से बाजार में बेचते हैं। इससे उन्हें रोजाना 400 से 500 का मुनाफा हो रहा है। उन्होंने नरवा, गरूवा, घुरूवा, अउ बाड़ी योजना के लिए सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे छोटे किसान को बहुत लाभ हुआ है और अपनी छोटी बाड़ी से भी वे अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे हैं।







