कवर्धा। वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने बुधवार को शौर्य सभा भवन एवं खालसा स्कूल में विभिन्न वार्डो का नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण किया। उन्होने शौर्य भवन में 1219 और खालसा स्कूल में 1320 नवीनीकृत राशन कार्डो का वितरण किया, जिसमें वार्ड क्रमांक 19 शीतला वार्ड के 375, वार्ड 21 के 386, वार्ड 22 महाराणा प्रताप के 294, वार्ड 23 महावीर स्वामी के 165 कार्ड सहित खालसा स्कूल में वार्ड 24 में 795, वार्ड 25 के 119, वार्ड 26 के 304, वार्ड 27 के 485 नवीनीकृत राशन कार्ड हितग्राहियों को वितरण किया।
वनमंत्री अकबर ने कहा कि जनता को राशन उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। वादा के अनुसार किसानों का कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, किसानों का धान खरीदी 2500 में किया। प्रत्येक परिवार को राशन मिले चाहे वो गरीबी रेखा के नीचे आता हो या सरकारी कर्मचारी हो। सभी को पुराने राशन कार्ड लेकर नवीनीकरण किया जाकर आज राशन कार्ड वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में 65 लाख परिवारों को राशन कार्ड नवीनीकरण किया गया। किसी का नाम छूट गया हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। दस्तावेज पूर्ण होने पर उनका भी राशन कार्ड बनाया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड पार्षदगण, एसडीएम विपुल गुप्ता, खाद्य अधिकारी अरूण मेश्राम सहित गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में महिला हितग्राही उपस्थित थे।

