भिलाई। क्रिश्चन कम्यूनिटी चर्च सेक्टर-6 भिलाई द्वारा अपना 61वां स्थापना दिवस 29 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गीत-संगीत प्रतियोगिता कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों के अलावा आत्मिकसभा का आयोजन किया जायेगा। साथ ही प्रति 10 वर्ष में प्रकाशित होने वाले चर्च की पत्रिका का विमोचन भी किया जावेगा। कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है- 29 सितम्बर दोपहर 2.30 बजे गीत-संगीत प्रतियोगिता, 30 सितम्बर संध्या 6.30 बजे मनोरंजक कार्यक्रम युवा एवं संडे स्कूल के युवाओं द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा, 1 अक्टूबर संध्या 6.30 बजे मनोरंजक प्रस्तुति महिला एवं पुरूषों द्वारा, 2 अक्टूबर संध्या 6.30 बजे कवि सम्मेलन तथा 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे आत्मिक सभा का आयोजन किया जावेगा। 6 अक्टूबर स्थापना दिवस कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक तत्पश्चात महाभोज का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध वक्ता एवं मसीही प्रचारक डॉ.अजीत होरो नई दिल्ली होंगे। जिनका स्वागत कलिसिया द्वारा परंपरागत आदिवासी नृत्य से किया जायेगा। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित प्रदेश एवं देश के प्रतिभागी एवं अतिथि शामिल होंगे।

