गरियाबंद । जिले के सभी थाना प्रभारियो एवं राजपत्रित अधिकारियों की क्राइम मीटिंग पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने लिया और लम्बित अपराध, मर्ग, गुमइंसान, ज़प्ती माल की समीक्षा कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। सीसीटीएनएस के माध्यम से ऑनलाइन एफ़आईआर व समस्त कार्यवाहियाँ करने निर्देशित किए। जिले में क़ानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ करने विभिन्न पहलुओं को ध्यान रख कार्यवाही करने निर्देशित किए। आने वाले नगरीय निकाय चुनाव व ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, गुंडा बदमाशो पर कार्यवाही करने निर्देश दिया गया। आज मीटिंग की ख़ास बात यह रही कि पूरा कार्यवाही व समीक्षा पेपरलेस रहा, पावर पाईंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से मीटिंग की कार्यवाही हुआ। क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, एसडीओपी द्वय संजय ध्रुव गरियाबंद, रूपेश डाडे, मुख्यालय डीएसपी टीकाराम कँवर, आशीष कुंजाम, आरआई उमेश राय एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

