nग्रामवासियों को मूलभूत सुविधाएं देने तथा उनके इच्छानुसार जीविकोपार्जन केn पर्याप्त अवसर प्रदान करने की सरकार की परिकल्पना सच होती दिखाई दे रही nहै। जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत पुसला में निर्मित गौठान 3 एकडn रकबे तथा चारागाह हेतु 5 एकड रकबे को विकसित किया गया है। जिसमें गांव के nलगभग 300 पशुओं की देखभाल की जा रही है। इन पशुओं का टीकाकरण भी किया जा nचुका है। गत दिवस आबकारी विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव ने अपने भ्रमण के nदौरान पुसला आदर्श गौठान का अवलोकन कर ग्राम पंचायत रहवासियों को अपनी बधाईn एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि अब ग्रामीण निवासियों के लिए गौठान अतिरिक्त nआय का जरिया भी बनेगा।
n पुसला आदर्श गौठान में आम, अमरूद, कटहल जैसे फलदार पौधों का रोपण किया nगया है। वहीं जाली से घेरा भी किया गया है। गौठान में पौधों का उचित देखभालn करने वाले ग्रामीणों को 15 रूपये प्रति ट्री-गार्ड की मान से प्रोत्साहन nराशि शासन द्वारा दिये जाने का प्रावधान है। इसके अलावा राज्य शासन ने nप्रतिमाह एक निश्चित राशि गौठान समितियों को देने के लिए भी घोशणा की है। nगौठान में निर्मित चारागाह में नेपियर घास का रोपण किया गया है। इसे कई बारn काट सकते हैं। यह एक हाई प्रोटीन घास है। इसे सूखे घास के साथ मिलाकर nपशुओं को देने से दुग्ध उत्पादन में वृध्दि के साथ साथ उनके सेहत में भी nसुधार होता है।
n गौठान के प्रति ग्रामीणों का कहना है कि गौठान बनने से गांव सुरक्षित nहो गया है। अब उनके कृषि को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो रहा है। गौठान nपरिसर में कोटना, पेयजल टंकी, चारा रखने के लिए मचान आदि की व्यवस्था nपर्याप्त मात्रा में कर ली गई है। nn

