nदेश में सायबर अपराधो की सुगम रिपोर्टिग के nउद्देश्य से 30 अगस्त 2019 को भारत सरकार, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा nनेशनल सायबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल लॉच किया गया है। इस पोर्टल में कोई nभी नागरिक ऑन लाइन URL- https://cybercrime.gov.inn पर सायबर शिकायत दर्ज कर सकता है। इस राष्ट्रीय स्तर के पोर्टल पर दर्ज कीn गयी शिकायत संबंधित राज्य के नोडल अधिकारी को प्राप्त होगी। ये शिकायतें nहेतु दो श्रेणी में होगी जिनमें क्रमशः ‘‘महिलाओं-बच्चों‘‘ तथा ‘‘अन्य nसायबर शिकायतों‘‘ के रूप में पुलिस मुख्यालय की तकनीकी शाखा के नोडल nअधिकारी को प्राप्त होगी। सायबर क्राईम राज्य नोडल अधिकारी द्वारा उक्त nशिकायत को संबंधित जिले को अग्रेषित की जावेगी जो आगे संबंधित थाने को nकार्यवाही हेतु प्रेषित की जावेगी। राज्य स्तर पर सायबर संबंधी अपराधों की nसतत् मॉनीटरिंग की जावेगी, ताकि समय सीमा में निराकरण किया जा सके। इस हेतुn प्रत्येक जिलें में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सायबर नोडल अधिकारी नियुक्तn किया गया है। नागरिकों की सुविधा के लिये पुलिस मुख्यालय स्तर पर टोल फ्रीn नंबर 155260 भी उपलब्ध कराया गया हैं, जहां कोई भी नागरिक कार्यालयीन समय nप्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।nn

